Last modified on 27 जनवरी 2012, at 19:00

तुमसे कह देते हर इक बात बहुत अच्छा था / सिया सचदेव

तुमसे कह देते हर इक बात बहुत अच्छा था
ग़र बदलते न ये हालात बहुत अच्छा था

काश अश्को को न आँखों में छुपाया होता
चीख उठते जो ये जज़बात बहुत अच्छा था

ये भी अच्छा हैं अकेले ही रही सारी उम्र
आप देते जो मेरा साथ बहुत अच्छा था

कम से कम खुद से बिछड़ने का गिला न रहता
सह जो लेते हम ये सदमात बहुत अच्छा था

ठहरे पानी सी वो खामोश मोहब्बत उसकी
होती चाहत की जो बरसात बहुत अच्छा था
 
रूह आजाद हुई जिस्म से एक रोज़ सिया
उसने जितना भी दिया साथ बहुत अच्छा था