भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारी आँखें समुद्री ताल में झिलमिलता चाँद हैं / अरनेस्तो कार्देनाल / मंगलेश डबराल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारी आँखें
समुद्री ताल में
झिलमिलता चाँद हैं,

और तुम्हारे केश
बिना चाँद की रात के
आसमान में काली लहरें

और एक उलूक
उड़ रहा है
काली रात में।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : मंगलेश डबराल