भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारे कोश में वक्तव्य तो सुनहरे हैं / विनोद तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे कोष में वक्तव्य तो सुनहरे हैं
सही सवाल की अभिव्यक्तियों पे पहरे है

विकास फ़ाइलों के आँकड़ों में बन्धक है
चले थे लोग जहाँ से वहीं पे ठहरे हैं

किधर बढ़ाएँ हम अगला क़दम नहीं मालूम
मशाल गुम है अँधेरे बहुत ही गहरे है

ये लोग संविधान ख़ाक़ अपना बाँचेंगे
अभी तो ठीक से सीखे नहीं ककहरे हैं

लुटेरे शोर मचाते घुसे हैं गाँवों में
हमारे गाँव के रक्षक नितान्त बहरे हैं