Last modified on 20 फ़रवरी 2010, at 20:36

तुम्हारे कोश में वक्तव्य तो सुनहरे हैं / विनोद तिवारी

तुम्हारे कोष में वक्तव्य तो सुनहरे हैं
सही सवाल की अभिव्यक्तियों पे पहरे है

विकास फ़ाइलों के आँकड़ों में बन्धक है
चले थे लोग जहाँ से वहीं पे ठहरे हैं

किधर बढ़ाएँ हम अगला क़दम नहीं मालूम
मशाल गुम है अँधेरे बहुत ही गहरे है

ये लोग संविधान ख़ाक़ अपना बाँचेंगे
अभी तो ठीक से सीखे नहीं ककहरे हैं

लुटेरे शोर मचाते घुसे हैं गाँवों में
हमारे गाँव के रक्षक नितान्त बहरे हैं