भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारे जन्मदिवस पर / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
तुम्हारे जन्मदिवस पर
हँसे हवा
हँसे फूल
हँसे पॄथ्वी
जल, ऋतु, अन्तरिक्ष
हँसे सितारे हँसे कूल
और इनके साथ-साथ
हँसो मेरी तुम
हँसे तुम्हारा दुकूल