भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारे शहर में ये बेघरों को मान मिला / ज्ञान प्रकाश विवेक
Kavita Kosh से
तुम्हारे शहर में ये बेघरों को मान मिला
मिला मकान तो हिलता हुआ मकान मिला
मैं गुफ़्तगू की भला किससे इल्तजा करता
कि जो मिला मुझे बस्ती में बेज़बान मिला
तू मुझसे पूछ कि उन पक्षियों पे क्या गुज़री
जिन्हें उड़ान की ख़ातिर न आसमान मिला
अकेले रास्तों का क्या बताऊँ दर्द तुम्हें
कि चीखता हुआ पैरों का हर निशान मिला
मेरे लहू को परोसा है उसने मेरे लिए
कि वहशतों के शहर में जो मेज़बान मिला.