भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हे चाहिए एक औसत औरत / सुजाता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हे चाहिए एक औसत औरत
न कम न ज़्यादा
बिल्कुल नमक की तरह
उसके ज़बान हो
उसके दिल भी हो
उसके सपने भी हो

उसके मत भी हों, मतभेद भी
उसके दिमाग हो
ताकि वह पढे तुम्हे और सराहे
वह बहस कर सके तुमसे और
तुम शह-मात कर दो
ताकि समझा सको उसे
कि उसके विचार कच्चे हैं अभी

अभी और ज़रूरत है उसे
तुम- से विद्वान की ।

औसत औरत को तुम
सिखा सकोगे बोलना और
सिखा सकोगे कि कैसे पाले जाते हैं
आज़ादी के सपने

पगली होती हैं औरतें
बस खिंचीं चली जाती हैं दुलार से

इसलिए उसके भावनाएँ भी होंगी
और आँसू भी
और वह रो सकेगी
तुम्हारी उपेक्षा पर
और तुम हँस सकोगे उसकी नादानी पर
कि कितना भी कोशिश करे औरत
औसत से ऊपर उठने की
औरतपन नहीं छूटेगा उससे

तुम्हारा सुख एक मुकम्मल सुख होगा
ठीक उस समय तुम्हारी जीत सच्ची जीत होगी
जब एक औसत औरत में
तुम गढ लोगे अपनी औरत।