भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम आओ तो जताएँ / शिव रावल
Kavita Kosh से
बीते हुए लम्हों की कसक,
तुम बिन इस कल-आज-कल के दरमियाँ कमा के रखा वह बेहिसाब दर्द,
हसीं ख्यालों में संवार के रखी वह अनगिनत ख्वाइशें,
हिज़्र की सौगात से लेकर तेरे आने भर के तसवुर तक के दौर में छिड़े उन शिकवे-शिकायतों का ज़िक्र,
कितना कुछ हम दिल पर लिए फिरते हैं हमदम,
तुम आओ तो जतायें तुम्हे।