भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम इतने खूसूरत हो कि बरबस आँख टिक जाये / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम इतने खूसूरत हो कि बरबस आँख टिक जाये
बहुत लिक्खे मगर कोई ग़ज़ल तुम-सी न लिख पाये।

अजब-सी हैं खुली जुल्फें, गजब-सा है खिला चेहरा
उजाले और भी दिलकश अँधेरे में नज़र आयें।

ये आँखों की पुतलियाँ और वो होठों की पंखुड़ियाँ
नज़र भरकर इन्हें बस देख लो तो आग लग जाये।

फलों पे हो कड़ा पहरा, लगे फूलों पे पाबन्दी
मगर सबके लिए होते दरख़्तो के हसीं साये।

किसी प्यासे से ये पूछो कि कितनी चोट लगती है
बिना बरसे कोई बादल अगर यूँ ही निकल जाये।