Last modified on 28 दिसम्बर 2008, at 21:25

तुम उससे प्यार करना चाहती हो / रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति

लड़की क्या देख रही हो गोल पृथ्वी पर
इतनी भीड़ के बीच
सब खो रहा है इसमें

पृथ्वी की हरी वादियों और मैदानों में
तुम किसे खोजना चाहती हो

शायद वह लम्बे बालों वाला लड़का
जो क्रान्ति की लाल शर्ट पहने है
जिसके कंधों पर शताब्दी बंधी है
जो बेरोज़गारी के साथ डांस कर रहा है

ओह तुम उसे प्यार करना चाहती हो