भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम उससे प्यार करना चाहती हो / रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लड़की क्या देख रही हो गोल पृथ्वी पर
इतनी भीड़ के बीच
सब खो रहा है इसमें

पृथ्वी की हरी वादियों और मैदानों में
तुम किसे खोजना चाहती हो

शायद वह लम्बे बालों वाला लड़का
जो क्रान्ति की लाल शर्ट पहने है
जिसके कंधों पर शताब्दी बंधी है
जो बेरोज़गारी के साथ डांस कर रहा है

ओह तुम उसे प्यार करना चाहती हो