भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम क्या गए कि ज़िन्दगी में रंग ही नहीं / अर्चना जौहरी
Kavita Kosh से
तुम क्या गए कि ज़िन्दगी में रंग ही नहीं
तन्हा मैं यूँ हुई कि कोई संग ही नहीं
मक़्सद है अब न ज़िन्दगी में और न तलाश
गोया कि जैसे जीने का हो ढंग ही नहीं
खामोश देखती है नज़र ढूँढती है क्या
जीने की जिनमे वज्ह वह प्रसंग ही नहीं
कुछ इस तरह तुम्हारे बिना रह गयी हूँ मैं
जैसे कि हो सारंगी प सारंग ही नहीं
कहने को तो है जिन्दगी, जी रही हूँ मैं
पर सच तो ये है जीने की उमंग ही नहीं