मैंने कहा 
दृगों से अपने
अधर मौन हैं 
तुम तो बोलो ।
वैसे आँखों, 
अधरों में
कोई भी अनुबन्ध नहीं है
मन लेकिन 
कह सका न इनसे
मेरा कुछ सम्बन्ध नहीं है ।
ऐसे में 
कोई यह बोला
मेरे बन्द 
किवाड़ न खोलो ।
मैंने कहा 
दृगों से अपने
अधर मौन हैं 
तुम तो बोलो ।
वैसे आँखों, 
अधरों में
कोई भी अनुबन्ध नहीं है
मन लेकिन 
कह सका न इनसे
मेरा कुछ सम्बन्ध नहीं है ।
ऐसे में 
कोई यह बोला
मेरे बन्द 
किवाड़ न खोलो ।