भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम नहीं जानते इसके आधे के बारे में / यारसा डैली-वार्ड / श्रीविलास सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे अनुसार
मेरे जैसे लोगों को
नहीं जाना चाहिए ऐसी जगहों पर या
नहीं होना चाहिए इस तरह के लोगों के आसपास।
साफ कहूं तो सबसे चमकीले तारे भी
हैं गर्म गैसों का ढेर मात्र और
दुखद है कि हीरे भी
बने हैं मात्र धूल और चट्टानों से
और तितली भी
याद करो,
रेंगा करती है धूल में
अपने पेट और
नन्हें पैरों के बल।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : श्रीविलास सिंह