भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम ने क्या चाहा होता / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


क्या चाहता हूँ मैं अपने लिए-
तुम्हें या तुम्हारी याद को ?
विधाता ने मुझ से पूछा।

मैं तब से तदद्दुद में हूँ
सोचता हुआ-
तुम ने क्या चाहा होता ?

या कि मुँह बिचका कर
हतप्रभ कर दिया होता
उस बूढ़े और कृपण विधाता को !

(1987)