भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम भटक जाओ तो कुछ ज़ौक़-ए-सफ़र आ जाएगा / 'आसिम' वास्ती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम भटक जाओ तो कुछ ज़ौक़-ए-सफ़र आ जाएगा
मु्ख़्तलिफ़ रास्तों पे चलने का हुनर आ जाएगा

मैं ख़ला में देखता रहता हूँ इस उम्मीद पर
एक दिन मुझ को अचानक तू नज़र आ जाएगा

तेज़ इतना ही अगर चलना है तन्हा जाओ तुम
बात पूरी भी न होगी और घर आ जाएगा

ये मकाँ गिरता हुआ जब छोड़ जाएँगे मकीं
इक परिंदा बैठने दीवार पर आ जाएगा

कोई मेरी मुख़बिरी करता रहेगा और फिर
जुर्म की तफ़तीश करने बे-ख़बर आ जाएगा

हो गया मिट्टी अगर मेरा पसीना सूख कर
देखना मेरे दरख़्तों पर समर आ जाएगा

बंदगी में इश्क़ सी दीवानगी पैदा करो
एक दम ‘आसिम’ दुआओं में असर आ जाएगा