भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम भी आओगे मेरे घर जो सनम क्या होगा / ग़ुलाम हमदानी 'मुसहफ़ी'
Kavita Kosh से
तुम भी आओगे मेरे घर जो सनम क्या होगा
मुझ पर इक रात करोगे जो करम क्या होगा
एक आलम ने किया है कि सफ़र-ए-मुल्क-अदम
हम भी जावेंगे अगर सू-ए-अदम क्या होगा
दम-ए-रूख़्सत है मेरा आज मेरी बालीं पर
तुम अगर वक़्फ़ा करोगे कोई दम क्या होगा
देख उस चाक ए गिरेबाँ को तो ये कहती है सुब्ह
जिस का सीना है ये कुछ उस का शिकम क्या होगा
चैन हो जाएगा दिल को मेरे अज़-राह-ए-करम
मेरी आँखों पे रखोगे जो क़दम क्या होगा
सोहबत-ए-गै़र का इंकार तो करते हो वले
खाओगे तुम जो मेरे सर की क़सम क्या होगा
शाना इक उम्र से करता है दो-वक़्ती ख़िदमत
तुझ को मालूम है ऐ दीदा-ए-नम क्या होगा
‘मुसहफ़ी’ वस्ल में उस के जो मुवा जाता हो
उस पे अय्याम-ए-जुदाई में सितम क्या होगा