Last modified on 23 अप्रैल 2011, at 17:51

तुम हो तो ये घर लगता है / विज्ञान व्रत

तुम हो तो ये घर लगता है
वरना इसमें डर लगता है

कुछ भी नज़र ना आए मुझको
आईना पत्थर लगता है

उसका मुझसे यूँ बतियाना
सच कहता हूँ डर लगता है

जो ऊँचा सर होता है ना
इक दिन धरती पर लगता है

चमक रहे हैं रेत के ज़र्रे
प्यासों को सागर लगता है