भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम हो मगर नहीं मिलते / त्रिपुरारि कुमार शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारी तमन्ना
जैसे बुझे हुए चिराग़ों से रौशनी माँगना
तुम्हारी दीद
जैसे अमावस की शब पूर्णिमा का तस्सवुर करना
तुम्हारा लम्स
जैसे छत पर लेटे हुए सितारों को चूम लेना
तुम्हारी इबादत
जैसे कर रहा हूँ तसल्ली के लिए सिर्फ़
और जी रहा हूँ यही सोच कर
कि कभी किसी को ख़ुदा नहीं मिलता
सच तो ये है
तुम अक्सर दिखाई देते हो
ग़म तो ये है
कि तुम हो मगर नहीं मिलते!