भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तूतनख़ामेन के लिए-27 / सुधीर सक्सेना
Kavita Kosh से
अगर नींद खुल गई
तूतनख़ामेन की
फ़र्ज करो कि नींद खुल गई
तूतनख़ामेन की
और ज़मुहाई ले डाली उसने
किसी सुबह
अकस्मात
तो चौंक जाएगी
इस कदर धरती
कि धुरी पर
घूमना बन्द कर देगी
मुँह खुला का खुला
रह जाएगा हक्की-बक्की
दुनिया का
आँखें फटी की फटी
रह जाएंगी
डेढ़ सौ से ज़्यादा
मुल्कों की
चेतेगी जब
दुनिया
न जाने क्या-क्या होगा
बाद में
पेश्तर सबके
लिखा जाएगा
कीर्तिमान की पोथियों में
अख़बारों में होंगी सुर्ख़ियाँ :
सोता रहा तूतनख़ामेन
दुनिया की सबसे लम्बी नींद ।