भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तू उधर था,इधर हो गया / रमेश 'कँवल'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तू उधर था, इधर हो गया
ख़ूबसूरत सफ़र हो गया

आंख नम हो गर्इ क्यों तेरी
क्या कोर्इ दर बदर हो गया

चांदनी खिड़कियों पर मिली
चांद आशुफ़्तासर हो गया

बेबसी बेरुख़ी बन गर्इ
जब से मैं मोतबर हो गया

मुझ पे उसका करम है 'कंवल'
वो मेरा हमसफ़र हो गया