Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 09:27

तेज़ धार का कर्मठ पानी / केदारनाथ अग्रवाल


तेज़ धार का कर्मठ पानी,

चट्टानों के ऊपर चढ़ कर,

मार रहा है

घूँसे कस कर

तोड़ रहा है तट चट्टानी !