भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरी आँखों का अजब तुर्फ़ा समाँ देखा है / हबीब जालिब
Kavita Kosh से
तेरी आँखों का अजब तुर्फ़ा समाँ देखा है
एक आलम तिरी जानिब निगराँ देखा है
कितने अनवार सिमट आए हैं इन आँखों में
इक तबस्सुम तिरे होंटों पे रवाँ देखा है
हमको आवारा ओ बेकार समझने वालो
तुमने कब इस बुत-ए-काफ़िर को जवाँ देखा है
सेहन-ए-गुलशन में कि अँजुम की तरब-गाहों में
तुमको देखा है कहीं जाने कहाँ देखा है
वही आवारा ओ दीवाना ओ आशुफ़्ता-मिज़ाज
हम ने 'जालिब' को सर-ए-कू-ए-बुताँ देखा है