भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरी चाह में / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पाखी मरता
पता झरता
रूंख ठूंठ हो जाता
एक तेरी चाह में
इस मरुधरा पर
क्या-क्या नहीं हो जाता।

भूख काटता
धूल चाटता
मरु मिनख डाकी हो जाता
तुम बिन
पल भी पल नहीं पाता

नाड़ नाखता
प्राण त्यागता
सुध-बुध खो जाता
तुझ बिन मरु प्राणी
पल-पल
तिल-तिल
मर-मर रह जाता।