भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरी मजबूरियां दुरुस्त मगर / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
तेरी मजबूरियां दुरुस्त मगर
तूने वादा किया था, याद तो कर
तू जहां चंद रोज़ ठहरा था
याद करता है तुझको आज वो घर
हम जहां रोज़ सैर करते थे
आज सुनसान है वह राहगुज़र
तू जो नागाह सामने आया
रख लिए मैंने हाथ आंखों पर।