भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरी याद व विदाई / राजकिशोर सिंह
Kavita Kosh से
सुऽ के सागर में रात भर
तू डुबकी लगाती रही
तेरी याद में नींद मुझे
देर रात तक चिढ़ाती रही
तू बदलती होगी करवटें
दिल से किसी की बाहों में
मैं हिचकियाँ ले-लेकर अब
जगता हूँ तेरी आहों में
तू सोयी होगी पैरों पे
पैर रऽ के अंगड़ाई में
मेरा पल-पल कट रहा है
तेरी याद व विदाई में
सारे लोग सोये होंगे
तेरी साँसों की गहराई में
मेरी पलक गिरती नहीं
देर रात तक तन्हाई में
अब मेरी साथी बनेगी
अँध्ेरी और बरसाती रात
कलेजे पर ऽाकर चोटें
बिगड़ेंगे मेरे हालात।