भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरे बगैर जीने की चाहत कभी न की / कैलाश झा 'किंकर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरे बगैर जीने की चाहत कभी न की
मैंने यहाँ कभी किसी से आशिकी न की॥

मुझको पसंद है वही अब आपकी पसंद
सच मानिए तो मैंने भी ग़लती बड़ी न की।

आएँ हुजूर आपका स्वागत है हर घड़ी
उस बार आपसे तो मैंने बात भी न की।

दिल में रहें रहा करें है आरजू यही
अब तक तो आपने भी मेरी रह-बरी न की।

फँसते हैं लोग लोभ में लालच में रात दिन
अरमान को उछाल मैंनै गड़बड़ी न की।

अपने हिसाब से सभी चलते हैं उम्र-भर
अपराधियों से मैंने "किंकर" दोस्ती न की।