Last modified on 17 जून 2020, at 17:05

तेरे हिस्से का पहाड़ अब उनका / श्रीधर करुणानिधि

तेरे आबनूसी शरीर की लकड़ियाँ
बेशक़ीमती हैं
तेरे घर के इर्द-गिर्द टिब्बे-टीले-पहाड़
खज़ानों की तरह
इतने बरस तक जंगल हरे रहे
तुम्हारे गीतों को सुन
पहाड़ ऊँचे रहे तुम्हारे सीने को देख
हटो कि पहाड़ अब कट रहे हैं
हटो कि पेड़ अर्राकर गिर रहे हैं
तेरी धरती के नीचे
है बहुत ईंधन
है बहुत सोना
गवारा नहीं उन्हें अब एक पल भी खोना ....