तौफ़ीक़ दे मुझको कि मैं नाकाम न हूँ
बे-नाम न हूँ मैं कभी बदनाम न हूँ
या रब! वो अता मुझे वदीअत कर दे
कुछ बद न करूँ मूरिदे-इल्ज़ाम न हूँ।
तौफ़ीक़ दे मुझको कि मैं नाकाम न हूँ
बे-नाम न हूँ मैं कभी बदनाम न हूँ
या रब! वो अता मुझे वदीअत कर दे
कुछ बद न करूँ मूरिदे-इल्ज़ाम न हूँ।