भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
था करम आपका मोहल्ले में / दीपक शर्मा 'दीप'
Kavita Kosh से
था करम आपका मोहल्ले में
मैं नहीं चल सका मोहल्ले में
जो ज़रुरत थी, वो ज़रुरत है
और सब हो गया मोहल्ले में
आपने, मैंने और हम सब ने
कुछ बदलने दिया मोहल्ले में
इस मोहल्ले में भी मोहल्ले हैं?
आपने क्या किया मोहल्ले में?
शक्ल उतरी है, लड़खड़ाते हो
यार क्या खा लिया मोहल्ले में?