भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
थोड़े बड़े हुए तो हकीकत भी खुल गयी / सलमान अख़्तर
Kavita Kosh से
थोड़े बड़े हुए तो हकीकत भी खुलगयी
स्कूल में सुना था कि भारत महान है
देखूं मिरे सवाल का देता है क्या जवाब
सुनता हूँ आदमी बड़ा जादू बयान है
गो देखने में मुझसे बहुत मुख्तलिफ है वो
अंदर से उसका हाल भी मेरे समान है