भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दर्द / सपन सारन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

“एक मोटे से रस्से को
जैसे हवा में फैंकने का मन करे —
वो ऊँचा !
फिर घुमाकर किसी के गले में डालकर उसे खींच लो,
और वो शतरंज के पैदल जैसा— धम्म से गिर जाए ।

कभी सामने किसी को थमा के,
खिंचम-खिंचाई खेली जाए ।
रस्से को गोल-गोल, गोल-गोल, घुमाया जाए,
साँप जैसा ज़मीन पर डुलाया जाए ।

२६ वीं मंजिल से खड़े होकर
 नीचे चलते किसी के सिर पे खुजली करें ।
यादों की बाल्टी कुएँ से भरें,
और अपनी तरफ ऊपर खींच लें ।

फिर, रस्से को खींचने पर,
हथेली से जैसे ख़ून निकलता है —
वैसा ...
दर्द।”