दर-दर फिरते लोगों को दर दे मौला
बंजारों को भी अपना घर दे मौला
जो औरों की खुशियों में खुश होते हैं
उनका भी घर खुशियों से भर दे मौला
दूर गगन में उड़ना चाहूँ चिड़ियों सा
मुझ को भी वो ताक़त वो पर दे मौला
ज़ुल्मो सितम हो ख़त्म न हो दहशतगर्दी
अम्नो अमां की यूं बारिश कर दे मौला
भूखे प्यासे मुफ़लिस और यतीम हैं जो
चश्मे इनायत उन पर भी कर दे मौला
जो करते हैं खून ख़राबा जुल्मो सितम
उन के भी दिल में थोडा डर दे मौला
10.10.2015 सलीम रजा