दादी हमसे रूठ न जाना
हमको आता नहीं मनाना
आज कहानी कहते कहते
मीठे-मीठे गीत सुनाना।
चंदा मामा दिखलाकर के
हमें खिलाती हलवा पूङी
त्यौहारों पर लगा के टिका
पहना देती पायल चूङी
बाँध कमर पर चाबी अपने
बोलो रखती कहाँ खजाना
दादी हमसे रूठ न जाना
हमको आता नहीं मनाना।
चूहा, बिल्ली, तौता, मैना
किस्से कई सुनाती दादी
हम सोने का नाटक करते
फिर भी लोरी गाती दादी
जग में कौन जानता बोलो
हमको दादी-सा बहलाना
दादी हमसे रूठ न जाना
हमको आता नहीं मनाना।
माला, पूजा, ध्यान, जाप में,
व्यतीत समय को वह करती
जीवन की पोथी में देखो
सदगुण मोती रहती भरती
तेरे ईश कहाँ पर रहते
तुम हमको भी तो बतलाना
दादी हमसे रूठ न जाना
हमको आता नहीं मनाना।