भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दादी - 1 / लक्ष्मी खन्ना सुमन
Kavita Kosh से
दादी, अच्छी दादी
खा लो पूड़ी भाजी
किसने चटनी कूटी
सी-सी करती दादी
लाओ ठंडा पानी
वर्षा लेने भागी
हमें नहीं ये खानी
खीर कटोरी आधी
दादी अक्खड़ थोड़ी
थोड़ी सीधी-सादी
दूध-जलेबी लाओ
तब हों दादी राजी