भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दाम्पत्य / स्वप्निल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब मैं उससे प्रेम की बात करता हूँ
वह बेरूख़ी से जबाब देती है
मेरा नशा काफ़ूर हो जाता है
 
तारीफ़ करने पर कहती है
बहुत बड़े कविराज बने हुए हो
तुम्हारे लिए मैंने अपनी ज़िन्दगी
तबाह कर दी है
मुझे कुछ भी हासिल नही हुआ

धीरे-धीरे इसरार करने पर
कम होने लगता है उसका
गुस्सा
वह पुराने स्वभाव में लौटने
लगती है
मुस्कराकर कहती है
अब भी तुम्हारी पहलेवाली आदत
गई नहीं है