भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिन का दंगल उदस गया है / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिन का दंगल उदस गया है
चलते-चलते चारण चरखा ठहर गया है
सूरज का मुख-
दुनिया का रुख बदल गया है
शाम सुनहली कोलतार में डूब गई है
बंद हुए चौमुख दरवाजे
बाहर भालू अगम खड़ा है
सन्नाटे के बाल फुलाए,
क्या मजाल जो कोई पत्ता हिल ही जाए,
चले हवा अपना चंचल लँहगा लहराए,
और रोशनी
जुगनू वाले दिए जलाए

रचनाकाल: २४-०८-१९७१