Last modified on 17 नवम्बर 2020, at 22:09

दिन जाते देर नहीं लगती / रामगोपाल 'रुद्र'

दिन जाते देर नहीं लगती, यह तो सच है;
फिर मुझे रात ही क्यों पहाड़-सी लगती है?
बस एक कुतूहल है कि शिखर चढ़कर देखूँ
क्या है वह पार-पुकार, मुझे जो ठगती है!