भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिये के सिर पर सवार / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
दिए के सिर पर सवार
झूमता झामता खड़ा है हाथी
निबिड़ अंधकार का
पाँव से कुचलने को
सनेह का सिंगार
फिर भी
दुस्साहसिक
नहीं कर पा रहा वार
उस दिए पर एक भी बार,
देखकर उसे
निष्कंप लड़ने को तैयार,
प्राण-पण से करता,
प्रकाश का संजीवन प्रसार।
रचनाकाल: ३१-०८-१९७०