भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिलकशी वक़्त की बढ़ी होगी / अनिरुद्ध सिन्हा
Kavita Kosh से
दिलकशी वक़्त की बढ़ी होगी
हाँफकर रोशनी बुझी होगी
चंद झोंके हवा के आएंगे
एक खिड़की जहाँ खुली होगी
माँ रिवाजों की शोख़ बस्ती में
भाई-भाई में कल बँटी होगी
उनके आने की एक आहट से
धूप में चांदनी बिछी होगी
वो हथेली जिसे न छू पाया
उसको मेरी बहुत कमी होगी