भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिलक़श है शाम ए रौशन सब कुछ नया नया है / राकेश तैनगुरिया
Kavita Kosh से
(दिलक़श है शामेरौशन सब कुछ नया नया है / राकेश तैनगुरिया से पुनर्निर्देशित)
दिलक़श है शामेरौशन सब कुछ नया नया है
बस सभ्यता का सूरज पश्चिम में ढल गया है
चेहरों की बदगुमानी महलों के आइनों में
बढ़ती ही जा रही है आख़िर ये राज़ क्या है
क्यों धूल उड़ रही है अब भी मेरे ज़ेहन में
नफ़रत की आँधियों का मौसम गुजर गया है
अब प्रेम बासना सब एक दीखते हैं
ऐ रौशनी बता दे आख़िर ये राज़ क्या है
चेहरों से सज रहीं हैं बाजार की दुकाने
'राकेश' देखो मंज़र कितना नया नया है