Last modified on 11 जुलाई 2023, at 00:17

दिल के वह्मो गुमान‌‌ में क्या है / शिवांश पाराशर

दिल के वह्मो गुमान‌‌ में क्या है,
ख़्वाब के इत्मीनान में क्या है

क्यों किसी पर यक़ीं नहीं करता,
इस दिले-बदगुमान में क्या है

तिश्नगी के सराब देखे हैं,
तेरे दर्या की शान में क्या है

वजह क्यों पूछते हो काजल की,
तीर बिन इस कमान में क्या है

सिर्फ़ दिल की ही अदला बदली है,
इश्क़‌ की दास्तान में क्या है

घर इसी ने तबाह कर डाले,
पूछिए मत बयान में क्या है

हर नफ़स आज़माइशें 'राही'
हर क़दम इम्तिहान में क्या है?