भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल तक पहुँचें / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल की बातें दिल तक पहुँचें.
यानी वो मंज़िल तक पहुँचें.

दरिया में जो साथ हमारे,
सब के सब साहिल तक पहुँचें.

क़त्ल हुए हैं ख्वाब किसी के,
कैसे हम क़ातिल तक पहुँचें.

जिनकी राह निहारे महफ़िल,
वो भी तो महफ़िल तक पहुँचें.

आसानी से हल कर लें हम,
मसले क्यों मुश्किल तक पहुँचें.