भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल तुझे ग़र दिया नहीं होता / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल तुझे ग़र दिया नहीं होता
दर्द का सिलसिला नहीं होता

अपने वादे जो निभा जाता वो
जख़्म दिल का हरा नहीं होता

मीरा होती न ग़र दिवानी तो
विष का प्याला पिया नहीं होता

इस तरह से न सताते अपने
अश्क़ इतना बहा नहीं होता

तू निभाता अगर वफ़ा अपनी
दरमियाँ फ़ासला नहीं होता

राम जाते न जंगलों में तो
कोई काँटा चुभा नहीं होता

आसमाँ की न चादरें होतीं
धूल का बिस्तरा नहीं होता