भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल में मेरे फिर ख़याल आता है आज / मह लक़ा 'चंदा'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल में मेरे फिर ख़याल आता है आज
कोई दिल-बर बे-मिसाल आता है आज

क्यूँ पड़ा बे-होश उठ हातिफ़ से अब
है निदा साहब-ए-जमाल आता है आज

संग-ए-रह हूँ एक ठोकर के लिए
तिस-वे वो दामन सँभाल आता है आज

मुश्तरी ओ ज़ोहरा बाहम साद हैं
इस लिए अब्रू हिलाल आता है आज

तुम सिवा ‘चंदा’ के दिल में या अली
किस की अज़मत का जलाल आता है आज