भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल में वो शोर न आँखों में वो नम रहता है / अहमद मुश्ताक़
Kavita Kosh से
दिल में वो शोर न आँखों में वो नम रहता है
अब तप-ए-हिज्र तवक़्क़ो से भी कम रहता है
कभी शोले से लपकते थे मेरे सीने में
अब किसी वक़्त धुआँ से कोई दम रहता है
क्या ख़ुदा जाने मेरे दिल को हुआ तेरे बाद
न ख़ुशी इस में ठहरती है न ग़म रहता है
रिश्ता-ए-तार-ए-तमन्ना नहीं टूटा अब तक
अब भी आँखों में तेरी ज़ुल्फ़ का ख़म रहता है
छोड़ जाती है हर इक रुत कोई ख़ुश-बू कोई रंग
न सितम रहता है बाक़ी न करम रहता है