भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल लुभाती रही रात भर चांदनी / दिनेश त्रिपाठी 'शम्स'
Kavita Kosh से
दिल लुभाती रही रात भर चांदनी
मुस्कुराती रही रात भर चांदनी
जाने किस मीत के प्रीत का गीत ही
गुनगुनाती रही रात भर चांदनी
द्वार पर देख तारों की बारात को
बस लजाती रही रात भर चांदनी
छोड़कर आ गयी नभ मगर भूमि पर
छटपटाती रही रात भर चांदनी
ताल पर जाल किरणों का ले के भला
क्या फंसाती रही रात भर चांदनी ?