भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल से शौक़-ए-रुख़-ए-निको न गया / मीर तक़ी 'मीर'
Kavita Kosh से
दिल से शौक़-ए-रुख़-ए-निको न गया
झँकना ताकना कभु न गया
हर क़दम पर थी उस की मंज़िल लेक
सर से सौदा-ए-जुस्तजू न गया
सब गये होश-ओ-सब्र-ओ-ताब-ओ-तवाँ
लेकिन ऐ दाग़ दिल से तु न गया
हम ख़ुदा के कभी क़ायल तो न थे
उन को देखा तो ख़ुदा याद आ गया
दिल में कितने मसौदे थे वले
एक पेश उस के रू-ब-रू न गया
सुबाह गर्दान ही 'मीर' हम तो रहे
दस्त-ए-कोताह ता सबू न गया