भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दीपक था वो और नियति में जलते रहना था / राघव शुक्ल
Kavita Kosh से
वही रात की दुल्हनिया का अनुपम गहना था
दीपक था वो और नियति में जलते रहना था
सैनिक था वो अँधियारे से लड़ने आया था
बाती की बन्दूक और चिंगारी लाया था
अँधियारे को धूल चटाई थी हथियारों से
और हवा को मल्लयुद्ध में सबक सिखाया था
विजय मुकुट फिर अपने माथे जिसने पहना था
दीपक था वो और नियति में जलते रहना था
रजनी भी खुश हुई विजेता प्रियतम को पाकर
दीपक ने भर लिया बाँह में किरणें फैलाकर
सूरज के हाथों में फिर जलती मशाल देकर
फैलाओ उजियार भोर में बोला समझाकर
और रात मैं फिर आऊँगा उसका कहना था
दीपक था वो और नियति में जलते रहना था