Last modified on 28 सितम्बर 2015, at 10:52

दीप में कितनी जलन है / वीरेंद्र मिश्र

दीप में कितनी जलन है ?
धूप में कितनी तपन है ?
ये बताएँगे तुम्हें वे,
ज़िन्दगी जिनकी हवन है ।