मैं बन्द करती हूँ आँखें और ये जहाँ हो जाता है फ़ना
मैं उठाती हूँ पलकें और सब कुछ हो जाता है ज़िन्दा
(मेरा ख़याल है तुम्हें अपने ज़ेहन में गढ़ा है मैंने ।)
सितारे करते हैं रक़्स नीले और सुर्ख़ रंग में
और मनमाने चला आता है अन्धेरा सरपट :
मैं बन्द करती हूँ आँखें और ये जहाँ हो जाता है फ़ना ।
मैं ख़्वाब देखती हूँ कि तुम जादू से ले आए हो बिस्तर पे मुझे
और तुम्हारे गीतों से दीवानी मैं चुम्बनों से पागल हूँ बिल्कुल ।
(मेरा ख़याल है तुम्हें अपने ज़ेहन में गढ़ा है मैंने ।)
ईश्वर बेदख़ल है आसमान से और जहन्नुम की आग बुझती है
सेराफ़िम और शैतान के कारिंन्दे चले गए हैं
मैं बन्द करती हूँ आँखें और ये जहाँ हो जाता है फ़ना ।
मैं सोचती हूँ तुम आओगे वैसे ही जैसा कि वादा था
पर उम्र के साथ भूलती जा रही हूँ तेरा नाम भी
(मेरा ख़याल है तुम्हें अपने ज़ेहन में गढ़ा है मैंने ।)
बेहतर होता कि किसी पंछी से करती मैं प्यार
कम-स-कम वह चहकते फिर से, जब आती बहार
मैं बन्द करती हूँ आँखें और ये जहाँ हो जाता है फ़ना ।
(मेरा ख़याल है तुम्हें अपने ज़ेहन में गढ़ा है मैंने ।)
मूल अंग्रेज़ी से अनुवाद : सुधा तिवारी
लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
Sylvia Plath
* Mad Girl’sLove Song
"I shut my eyes and all the world drops dead;
I lift my lids and all is born again.
(I think I made you up inside my head.)
The stars go waltzing out in blue and red,
And arbitrary blackness gallops in:
I shut my eyes and all the world drops dead.
I dreamed that you bewitched me into bed
And sung me moon-struck, kissed me quite insane.
(I think I made you up inside my head.)
God topples from the sky, hell's fires fade:
Exit seraphim and Satan's men:
I shut my eyes and all the world drops dead.
I fancied you'd return the way you said,
But I grow old and I forget your name.
(I think I made you up inside my head.)
I should have loved a thunderbird instead;
At least when spring comes they roar back again.
I shut my eyes and all the world drops dead.
(I think I made you up inside my head.)"