भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दीवार के पार एक औरत की आवाज़ / अमरजीत कौंके
Kavita Kosh से
दीवार के पार
एक औरत की आवाज़ आती है
कभी वह अपने बच्चों को
और कभी अपने पति को बुलाती है
मैं इस औरत को जानता तक नहीं
ना ही देखा है मैंने इसे कभी
लेकिन अनदेखी इस औरत की आवाज़
मेरी शून्य-संध्या का संगीत है
मेरे उदास पलों में
तोड़ कर मेरी खामोषी का दायरा
आती है जो पास मेरे
इस औरत की आवाज़
बताती है मुझे
कि मेरी उदासी के ऐन पड़ोस में
घरों का एक निरंतर सिलसिला है
जहाँ अभी भी आवाज़ें हैं
किसी भी तोड़ देने वाली
खामोषी के खिलाफ़
आवाज़ें हैं
जिन्हें सुन कर
अभी भी लौटा जा सकता है
घरों को।